________________
(ङ । )
जोधपुर-नरेश के कनिष्ठ भ्राता महाराज श्री अजीतसिंहजी साहब
का
वक्तव्यं ।
मारवाड़ और उसके विख्यात नरेशों का यह विशद इतिहास पूरी विद्वत्ता और छानबीन के साथ लिखा गया है, और इस श्रमसाध्य कार्य को पूर्ण करने के लिये इसके लेखक पण्डित विश्वेश्वरनाथ रेउ बधाई के पात्र हैं ।
यह पुस्तक स्वयं ही श्रीयुत रेउ की पूरी खोज और अध्ययन का प्रमाण है ।
(1) This comprehensive History of Marwar and its illustrious rulers has been written with scholarly care and thoroughness and its author Pandit Bisheshwar Math Reu, is to be congratulated on the accomplishment of a laborious task. The work evidences a good deal of research and study done by Mr. Reu.
Jodhpur, 21-6-1939.
अजीतसिंह महाराज, सभापति,
परामर्शदात्री सरदार सभा,
और
मुख्य परामर्शदात्री सभा.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
AJIT SINGH MAHARAJ,
President, Consultative Committee of Sardars and
Central Advisory Board.
www.umaragyanbhandar.com