________________
करणानुयोग दीपक
तृतीय माग
प्रथमाधिकार
मंगलाचरण
।। जिनयाणीं नमस्कृत्य मातृवद्धितकारिणीम् ।। ।। लोकस्य वर्णन किञ्चित् क्रियतेन यथागमम्।।
१. प्रश्न : लोक किसे कहते हैं ? उत्तरः अनन्त आकाश के बीच जहाँ जीव पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश और काल ये छह द्रव्य एक क्षेत्रावगाह रूप स्थिति को प्राप्त हैं, उसे लोक कहते हैं। २. प्रश्न : लोक का आकार कैसा है ? उत्तरः दोनों पैर फैलाकर कमर पर दोनों हाथ दोनों ओर रख कर खड़े हुए पुरुष का जैसा आकार होता है वैसा ही लोक का