Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ छहढाला प्रश्न ३–नरक किसे कहते हैं ? वे कहाँ हैं ? उत्तर---पाप कर्म के उदय से जिसमें उत्पन्न होते ही जीव असह्य और अपरिमित वेदना पाने लगते हैं । दूसरे नारकियों के द्वारा सताये जाने आदि से दुःख का अनुभव करते हैं लथा जहाँ विद्वेषपूर्ण जीवन बीतता है, वह स्थान 'नरक' कहा जाता है । सभी नरकों का स्थान अधोलोक में है । प्रश्न ४-नरक कितने हैं ? नाम बताइए । उत्तर--नरक सात हैं—(१) घम्मा, (२) वंशा, (३) मेघा, (४) अंजना, (५) अरिष्टा, (६) मघवी, (७) माधवी । प्रश्न ५-नरक की भूमियों के नाम बताइए ? उत्तर-(१) रत्नप्रभा, (२) शर्कराप्रभा, (३) बालुकाप्रभा, (४) पंकप्रभा, (५) धूमप्रभा, (६) तम:प्रभा, (७) महातमःप्रभा । प्रश्न ६--नरक गति किसे कहते हैं ? उत्तर-नरक गति नामकर्म के उदय से नरक में जन्म लेना । नरक गति के दुःख तहाँ भूमि परसत दुख इसो, बिच्छू सहस इसें नहिं तिसो । तहाँ राथ-शोणितवाहिनी, कृमिकुलकलित देहदाहिनी ।।१०।। शब्दार्थ-तहाँ = वहाँ ( नरक में ) । परसत = छूने से । इसी = इतना । सहस = हजार । डसें = काटने से । तिसा = उतना । राध = पीव । श्रोणित = खून | वाहनी = नदी ! कृमि = क्रीड़ा । कुल = समूह । कलित = सहित । देह = शरीर । दाहनी = जलाने वाली। अर्थ-उन नरकों की पृथ्वी का स्पर्श करने से जितना दुःख होता है, उतना हजार बिच्छुओं के एकसाथ काटने पर भी नहीं होता है । वहाँ नरक में पीव और खून बहाने वाली, कोड़ों के समूह से भरी हुई और देह को जलाने वाली वैतरणी नदी बहती है । प्रश्न १-नरक भूमियों का स्पर्श कैसा है ? उत्तर-नरकों की भूमियों का स्पर्श करने मात्र से इतना दुःख होता हैं कि यहाँ पर यदि एकसाथ हजार बिच्छू भी डंक मारें तो उतनी. तकलीफ नहीं हो । प्रश्न २-नरकों को नदियों का जल कैसा है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118