Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ छहढाला प्रश्न १ - जीव के कितने भेट हैं ? उत्तर -- जीव के तीन भेद हैं-- ( १ ) बहिरात्मा, (२) अन्तरात्मा, (३) परमात्मा । प्रश्न २ – बहिरात्मा किसे कहते हैं ? उत्तर- "देह जीव को एक गिने बहिरातम" जो शरीर और आत्म्य को एक गिनता हैं उसे बहिरात्मा कहते हैं । प्रश्न ३ --- अन्तरात्मा के कितने भेद हैं ? उत्तर- - अन्तरात्मा के तीन भेद हैं- (१) उत्तम, (२) मध्यम, ( ३ ) जघन्य । ३५ प्रश्न ४ – उत्तम अन्तरात्मा कौन है ? उत्तर — "द्विविध संग बिन शुध उपयोगी" दो प्रकार परिग्रह रहित शुद्धोपयोगी मुनि (दिगंबर साधु ) उत्तम अन्तरात्मा हैं । प्रश्न ५ - दो प्रकार का परिग्रह कौनसा है ? उत्तर -- (१) अन्तरंग, (२) बाह्य | अन्तरंग परिग्रह चौदह प्रकार का है - ( १ ) मिध्यात्व, (२) क्रोध, (३) मान, (४) माया, (५) लोभ, (६) हास्य, (७) रति, (८) - अरति, (९) शोक, (१०) भय, (११) जुगुप्सा, (१२) स्त्री वेद, (१३) पुरुष वेद, (१४) नपुंसक वेद । बाह्य परिग्रह दस प्रकार का है - ( १ ) क्षेत्र, (२) वास्तु, (३) हिरण्य, (४) सुवर्ण, (५) धन, (६) धान्य, (७) दासी, (८) दास, (९) कुप्य और (१०) भाँडे (बर्तन) । प्रश्न ६ – मध्यम अन्तरात्मा कौन-कौन हैं ? उत्तर - पाँचवें और छठे गुणस्थानवर्ती जीव - श्रावक-श्राविका, और मुनिराज – ये मध्यम अन्तरात्मा कहलाते हैं । प्रश्न ८ — - जघन्य अन्तरात्मा कौन हैं ? उत्तर - व्रतरहित सम्यग्दृष्टि जघन्य अन्तरात्मा है । आर्यिका प्रश्न ७ -- गुणस्थान किसे कहते हैं ? उत्तर - मोह और योग के निमित्त से होनेवाली जीव को परिणति को गुणस्थान कहते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118