Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 85
________________ छहढाला ८३ सरल नहीं है । उस कठिन ज्ञान का मुनिजन ही साधन कर पाते हैं—एसा चिन्तन करना बोधि दुर्लभ भावना है । (१२) धर्म भावना जो भाव मोहतें न्यारे, दृग ज्ञान व्रतादिक सारे । सो धर्म जब जिस धारै, तब ही सुख अचल निहारें ।।१४।। शब्दार्थ---भाव = परिणाम । मोहते = मिल्यात्व से । न्यारे = भित्र । दृम ज्ञानव्रतादिक = रत्नत्रय । अचल = स्थिर । सुख = आनन्द (मुक्तिसुख) । निहारें = पाता है । अर्थ-मिथ्यात्व से भिन्न सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यग्चारित्र आदि जो भाव हैं वे धर्म कहलाते हैं । उस धर्म को जब यह जीव धारण करता है, तभी मोक्ष सुख पाता है । . पट – किटो कहते हैं ? उत्तर—जो जीव को संसार के दुःखों से निकालकर उत्तम सुख रत्नत्रय की प्राप्ति करावे या मोक्षसुख को प्राप्त करावे, उसे धर्म कहते हैं | प्रश्न २-धर्म का लक्षण क्या है ? उत्तर-(१) वस्तु स्वभाव धर्म है । (२) अहिंसा धर्म है । (३) दस लक्षण-उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य, और ब्रह्मचर्य धर्म है। (४) रत्नत्रय आदि धर्म है । प्रश्न ३-मिथ्यात्व किसे कहते हैं ? उत्तर-तत्त्व के विपरीत श्रद्धान को मिथ्यात्व कहते हैं । प्रश्न ४-....मोक्ष सुख की प्राप्ति किससे होती है ? उत्तर—मोक्ष सुख की प्राप्ति धर्म से होती है । प्रश्न ५–मोक्ष किसे कहते हैं ? अचल सुख कहाँ हैं ? उत्तर—सब कर्मों से रहित अवस्था मोक्ष है । अचल सुख मोक्ष में है । प्रश्न ६-धर्म भावना किसे कहते हैं ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118