Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 79
________________ छहढ़ाला मेल है । फिर भी भिन्न है, एक नहीं है । फिर प्रत्यक्ष रूप से अलग दिखनेवाले पुत्र, स्त्री, धन, मकान मिलकर एक कैसे हो सकते हैं । प्रश्न १--अन्यत्व भावना का चिन्तवन कैसे करना चाहिए ? उत्तर-संसार की कोई वस्तु मेरी नहीं है और मैं भी किसी का नहीं हूँ । अन्य वस्तु अन्य रूप है और मैं अन्य रूप हूँ । इस प्रकार पर से भिन्न चिंतन करना चाहिए—यही अन्यत्व भावना है। प्रश्न २...इस भावना के चितन से लाभ बताइए : उत्तर—इस भावना के चिंतन से भेदज्ञान की सिद्धि होती है । प्रश्न ३-.शरीर और आत्मा का सम्बन्ध कैसा है ? उत्तर-दूध और पानी के समान शरीर और आत्मा का सम्बन्ध है। दूध और पानी सदा-सदा साथ रहते हैं पर दूध अलग है, पानी अलग । दूध पानीरूप नहीं होता और पानी दूधरूप नहीं होता । इस प्रकार शरीर और आत्मा अनादिकाल से एकसाथ रह रहे हैं, पर शरीर है वह आत्मा नहीं, आत्मा है वह शरीर नहीं । प्रश्न ४-~-जब शरीर आत्मा का नहीं है तो पुत्र, स्त्री, मित्र, धन, मकान आदि आत्मा के हो सकते हैं क्या ? उत्तर--जब शरीर ही सदा साथ रहनेवाला भी आत्मा का नहीं है तो प्रत्यक्ष अलग दिखनेवाले पर-पदार्थ, स्त्री, पुत्र, महल, मकानादि आत्मा के कैसे हो सकते हैं अर्थात् कभी भी नहीं हो सकते । (६) अशुचि भावना पल रुधिर राप मल थैली, कीकस वसादिवें मली । नवद्वार ब. घिनकारी, अस देह कर किमि पारी ।।८।। शब्दार्थ-पल = मांस । रुधिर = खून । राध = पीव । मल = विष्ठा । थैली = घर । कोकस = हड्डी । वसा = चर्बी । मैली = मलीन । नवद्वार = नौ दरवाजे । बहै = झरते हैं । घिनकारी = ग्लानि उत्पन्न करने वाले । अस = ऐसी । किमि = कैसे । यारी = मैत्री । अर्थ-यह शरीर मांस, खून, पोव और मल का घर है, हड्डी, चर्बी

Loading...

Page Navigation
1 ... 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118