Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 80
________________ ७८ छहढ़ाला आदि से अपवित्र है । इसमें ग्नानि पैदा करनेवाले १ द्वार हमंशा बहते हैं, ऐसे शरीर से कैसे प्रीति करनी चाहिये । प्रश्न १...अशुचि भावना का चिन्तन कैसे करें ? उत्तर- यह शरीर मांस, खून, पांव आदि ग्लानिदायक वस्तुओं का घर है । हर तरह अपवित्र है, प्रीति के योग्य नहीं हैं, रेसा विचार करते हुए अशुदि भावना का निन्तन करना चाहिये । प्रश्न २–इसके चिन्तन से क्या लाभ है ? उत्तर-इसके चिन्तन से शरीर एवं भोगों से विरक्ति होती है । वैराग्य दृढ़ होता हैं। प्रश्न ३–सात कुधातुओं के नाम बताइए ? उत्तर-(१) रस, (२) रुधिर, (३) मांस, (४) मंद, (५) अस्थि, (६) मज्जा और (७) वीर्य ।। प्रश्न ४-नव मलद्वारों के नाम बताइए? उत्तर--नव मलद्वार-दो आँखें, दो नाक के छिद्र, एक मुख, एक गुदा, एक मूत्रेन्द्रिय और दा कान = २२ मलद्वार । (७) आस्लव भावना जो जोगन की चपलाई, तातें है आस्रव भाई । आस्रव दुःखकार घनेरे, बुषिवन्त तिन्हें निरवेरे ।।९।। शब्दार्थ-जोगन की = मन, वचन, काय की । चपलाई = चंचलता । आस्रव = कर्मों का आना । हैं = होता है 1 घनेरे = अधिक । न्बुधिवन्त = विद्वान, चतुर । निरवरे = त्यागना । अर्थ है भाई ! मन, वचन, काय की चंचलता से आस्रव होता है, उस आस्रव से अधिक दुःख होते हैं, इसलिये बुद्धिमान, चतुरं मनुष्य उनको दूर करे । ऐसा विचार करना आस्रव भावना है । प्रश्न १–योग किसे कहते हैं ? उत्तर—मन, वचन, काय क निमित्त से आत्म प्रदेशों का हलनचलन योग कहलाता है । प्रश्न २–आस्रव किसे कहते हैं ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118