Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 67
________________ छहढाला प्रश्न ९ - सत्गणव्रत का लक्षण बताः ? उत्तर- स्थूल झूठ का त्याग करना तथा दूसरे जीवों को दुःखदायक, घातक, कड़े, निन्द्य, अयोग्य वचन नहीं कहना सत्याणुव्रत हैं . प्रश्न १० ....अहिंसाणुव्रती की विशेषता बताइए ? उत्तर---अहिंसाणुव्रती किसी भी जीव को संकल्पपूर्वक नहीं मारता हैं । किन्तु आरम्भी, उद्योगी और विरोधी हिंसा का त्यागी नहीं होता है । प्रश्न ११–हिंसा किसे कहते हैं ? उत्तर-प्रमाद और कषाय के निमित्त से जहाँ स्व-पर के प्राणों का घात किया जाता हैं वहाँ हिंसा कहलाती है । प्रमाद और कषाय के अभाव में प्राणघात होने पर भी हिंसा का दोष नहीं लगता है । प्रश्न १२-हिंसा के कितने भेद हैं ? उत्तर-(१)--संकल्पी, (२) आरम्भी, (३) उद्योगी, (४) विरोधी या द्रव्याहिंसा, मावहिंसा । जल मृतिका बिन और, नाहिं कछु गहै अदत्ता। निज वनिता बिन सकल, नारि सो रहै विस्ता ।। अपनी शक्ति विचार, परिग्रह थौरौ राखे । दशदिश गमन प्रमान ठान, तसु सीम न नाखै ।।१०।। शब्दार्थ-मृतिका = मिट्टी । गहे = लेना । अदत्ता = बिना दी हुई । निज - अपनी । वनिता = स्त्री । नारि सों = स्त्रियों से । विरता = अलग, दूर रहना । शक्ति = सामर्थ्य | विचार = सोचकर । थौरौं = थोड़ा । परिग्रह = आडम्बर । राखे = रखना । दशदिश = दशों दिशा । गमन = जाना । प्रमाण = मर्यादा 1 लान = रखकर । तसु = उस । सीम = मर्यादा । न नाखें -- नहीं लाँघना । ___ अर्थ-(१) जल. और मिट्टी के अलावा अन्य कोई वस्तु बिना दी हुई लेना अचौर्याणुव्रत है। (२) अपनी स्त्री के सिवाय अन्य स्त्रियों से विरक्त रहना ब्रह्मचर्याणुव्रत हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118