Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 74
________________ ... ... ... वाला ७२ प्रश्न ६-सकलवत किसे कहते है ? उत्तर-५ महाव्रत, ५ समिति, ६ आवश्यक, ५, इन्द्रियजय और शेष ५ गुण । ये सकलव्रत कहलाते हैं । प्रश्न ७–सकलव्रती कौन हैं ? उत्तर–सम्पूर्ण रूप से व्रतों को पालने वाले महाव्रती दिगम्बर मुनि सकलव्रती हैं। प्रश्न ८–मुनि कौन है ? उत्तर–समस्त आरम्भ, परिग्रह रहित, विषयभोग के त्यागी तथा रत्नत्रय के उपासक गुरु मुनि कहलाते हैं । इन चिन्तन समसुख जागै, जिमि ज्वलन पवन के लागे । जब ही जिय आतम जाने, तब ही जिय शिव सुख ठाने ।।२।। शब्दार्थ—इन = बारह भावना । चिन्तन = बार-बार विचारने से । समसुख = समतारूपी सुख । जागै = उत्पन्न होता है । जिमि = जैसे । ज्वलन = अग्नि । पवन = हवा । लागै = लगने से । जब ही = जिस क्षण । जिय = आत्मा । जाने = पहचान लेता है । तब ही = उसी क्षण । शिवसुख = मोक्ष सुख । ठाने = पाता है। अर्थ-जैसे हवा के लगने से अग्नि प्रज्वलित हो उठती है । वैसे ही भावनाओं का चिन्तन करने से समतारूपी सुख जागृत हो जाता है । जब यह जीव अपनी आत्मा के स्वरूप को पहचान लेता है उसी समय मोक्षसुख को पा लेता है। प्रश्न १–अनुप्रेक्षा या भावना के चिन्तवन से क्या होता है ? उत्तर-भावनाओं का चिन्तवन करने से समतारूपी सुख की प्राप्ति होती है तथा यह जीव अपने आत्मस्वरूप को जानता है । प्रश्न २–आत्मस्वरूप को जानने से क्या लाभ है ? उत्तर-आत्मस्वरूप को जानने से शिवसुख की प्राप्ति होती हैं । भावनाओं से चिन्तवन के बिना आत्मध्यान नहीं, आत्मध्यान के बिना शिवसुख और शिवसुख के बिना कभी भी शाश्वत सुख और शान्ति नहीं मिल सकती हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118