________________
३
छहढाला प्रश्न १-पुण्य का फल क्या है ? उत्तर-पुण्य का फल अरहंत पद की प्राप्ति है ।
पुण्यभला अरहन्ता प्रश्न २...पाप का फल क्या है ? उत्तर–पाप का फल नरक व तिर्यञ्चगति एवं दरिद्रता आदि हैं । प्रश्न 3-पृद्गल किसे कहते हैं ? उत्तर-(१) जिसमें पूरण और गलन होता है उसे पुद्गल कहते हैं । (२) जिसमें स्पर्श, रस, गंध, वर्ण पाया जाय उसे पुद्गल
कहते हैं। प्रश्न ४–पर्याय किसे कहते हैं ? उत्तर–परिणमन को पर्याय कहते हैं । प्रश्न ५---गुण किसे कहते हैं ?
उत्तर--जो द्रव्य के सब भाग और सब हालतों में सदा रहता है, उसे गुण कहते हैं। प्रश्न ६-- लाख बातों को एक बात क्या है ?
"तोरि सकल जग दंद-फंद नित आतम ध्यावो" उत्तर-संसार के सारे झगड़ों को छोड़कर प्रतिदिन अपनी आत्मा का ध्यान करना चाहिये।
सम्यक्चारित्र धारण का समय,
भेद व अहिंसा सत्याणुगत का लक्षण सम्यग्ज्ञानी होय, बहुरि दिढ़ चारित लीजै । एक देश अरु सकलदेश, तसु भेद कहीजै ।। त्रसहिंसा को त्याग, वृथा थावर न संधारै । पर वधकार कठोर निन्छ, नहिं ययन उचारै ।।९।।
शब्दार्थ- होय - होकर । बहुरि = पीछे । दिढ़ = अटल । चरित = सम्यक्चारित्र । लीजै - पालन करना चाहिये । कहीजै = कहे गये हैं ।