Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ छहदाला मध्यम अन्तर आतम है, जे देशव्रती अनगारी । जनन कहे अविरत समदृष्टि, तीनों शिवमगचारी ।। सकल निकल परमातम द्वैविध, तिनमें घाति निवारी । श्री अरहन्त सकल परमातम, लोकालोक निहारी ।।५।। शब्दार्थ-देशव्रती = एक देशव्रत पालनेवाले, पंचम गुणस्थानवर्ती । अनगारी = परीषह रहित मुनि छठवें गुणस्थानवर्ती । अविरत-व्रत-रहित । समदृष्टि = सम्यग्दृष्टि (चतुर्थ गुणस्थान वाले) । चारी = चलानेवाले (पालने वाले) । तिनमें = उनमें । घाति = घातिया कर्म । निवारो - नाश करनेवाले । लोकालोक = लोक और अलोक 1 निहारी = देखनेवाले । सकल = शरीर या कर्म सहित । अर्थ...-देशव्रतों के पालनेवाले श्रावक और सर्वदेशव्रतों के पालनेवाले छठे गुणस्थानवर्ती मुनि मध्यम अन्तरात्मा हैं । व्रतरहित सम्यग्दृष्टि जघन्य अन्तरात्मा हैं ये तीनों अन्तरात्मा मोक्षमार्ग पर चलनेवाले होते हैं । परमात्मा के दो भेद हैं--(१) सकल परमात्मा, (२) निकल परमात्मा । घातिया कर्मों का नाश करनेवाले, लोक-अलोक को देखने-जाननेवाले अरहन्त भगवान सकल परमात्मा कहलाते हैं। . प्रश्न १--देशव्रती किसे कहते हैं ? उत्तर- (१) जो एक देश व्रतों का पालन करता है। (२) त्रस हिंसा का त्यागी हैं, स्थावर की हिंसा का त्यागी नहीं है वह पाँचवाँ गुणस्थानवी जीव देशव्रती कहलाता है। प्रश्न २--अनगारी का क्या अर्थ है ? उत्तर-न अगार इति अनगार = जिसका कोई घर नहीं ऐसे सकलव्रती को अनगार कहते हैं । ( छठा गुणस्थानवर्ती )। प्रश्न ३–अरहन्त किन्हें कहते हैं ? उत्तर---चार घातिया, कर्मरहित, अनन्त चतुष्टय सहित, वीतराग, सर्वज्ञ हितोपदेशी, केवलज्ञानी जीव को अरहन्त कहते हैं । प्रश्न ४–अलोक किसे कहते हैं ? उत्तर-जिसमें आकाश द्रव्य को छोड़कर अन्य द्रव्य नहीं रहते, वह अलोक है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118