Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 46
________________ ४४ छहढाला -व्यवहार सम्यक्त्व किसे कहते हैं ? उत्तर - सात तत्त्वों का सच्चा श्रद्धान व्यवहार सम्यग्दर्शन हैं। हेय को हेय, उपादेय को उपादेय और ज्ञेय को ज्ञेय जानना । प्रश्न ६ – हेय, ज्ञेय, उपादेय किसे कहते हैं ? उत्तर – हेय = छोड़ने योग्य | ज्ञेय = जानने योग्य | उपादेय - ग्रहण करने योग्य प्रश्न ५ - पुन ७ – यौन से हैं? उत्तर - आस्रव और बन्ध तत्त्व हेय हैं । प्रश्न ८ - ज्ञेय तत्त्व कौन से हैं ? उत्तर – जीव, अजीव, आस्रव, बन्ध, संवर, निर्जरा और मोक्ष सातों ज्ञेय हैं । प्रश्न ९ – उपादेय तत्त्व कौन से हैं ? उत्तर - जीव, संवर, निर्जरा और मोक्ष तत्त्व उपादेय हैं । प्रश्न १० – सम्यक्त्व उत्पत्ति के कारण कौन से हैं ? उत्तर --- सच्चे देव, गुरु और धर्म – ये सम्यक्त्व के कारण हैं । प्रश्न १९ – सच्चे देव, गुरु और धर्म कौन-कौन हैं ? उत्तर -- देव जिनेन्द्र – जिनेन्द्रदेव | गुरु परिग्रहबिन — परिग्रह रहित साधु । धर्म दयाजुत — दयामयी धर्म । प्रश्न १२ – जिनेन्द्र किसे कहते हैं ? उत्तर -- चार घातिया कर्मों को जीतनेवाले परमात्मा को जिनेन्द्र कहते हैं । प्रश्न १३ – कारण किसे कहते हैं ? उत्तर- ( १ ) उपादान कारण, (२) निमित्त कारण । प्रश्न १४ -- उपादान कारण किसे कहते हैं ? उत्तर – जो स्वयं कार्यरूप परिणमें उसे उपादान कारण कहते हैं । प्रश्न १५ -- निमित्त कारण किसे कहते हैं ? M उत्तर -- जो कार्य की उत्पत्ति में सहायक हो उसे निमित्त कारण कहते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118