Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 50
________________ ४४ छहढाला (८) जैनधर्म का प्रचार करते हुए अपनी आत्मा को रत्नत्रय से सुशोभित करना ( सजाना ) प्रभावना अंग है । इनसे उल्टे आठ दोष होते mc आठ मद पिता भूप वा मातुल नृप जों, होय न तो मद ठाने । मद न रूप को भद न ज्ञान को, धन बल को मद भान ।।१३।। तप को मद न मद प्रभुता को, करै न सो निज जानै । मद धारै तो यही दोष वसु, समकित को मल ठाने ।। शब्दार्थ-भूप = राजा । मातुल = मामा । नृप = राजा । ठाने = करना । प्रभूता = बड़प्पन, ऐश्वर्य । धार - करता है । मल = दोष । . अर्यः-१, पिता के होने का मद ) घमण्ड करना = कुलमद है। (२) मामा आदि के राजा होने का ( मद ) घमण्ड करना—जातिमद है। (३) शरीर की सुन्दरता का घमण्ड करना--रूपमद है । (४) अपने ज्ञान का अहङ्कार करना—ज्ञानमद हैं । (५) अपनी धन-दौलत पर गर्व करना—धनमद है । अपनी ताकत का अभिमान करना-बलमद है । (७) अपने उपवास, तप आदि का घमण्ड करना-- तपमद है। (८) अपनी आज्ञा मान्यता आदि का घमण्ड करना प्रभुतामद है। जो इन्हें नहीं करता वह अपनी आत्मा को जानता है । मद करने से यही आठ दोष सम्यग्दर्शन को मलिन कर देते हैं । प्रश्न १–जाति किसे कहते हैं ? उत्तर—माता के वंश को जाति कहते हैं। प्रश्न २–कुल किसे कहते हैं ? उत्तर-पिता के वंश को कुल कहते हैं । (६)

Loading...

Page Navigation
1 ... 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118