Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 54
________________ छहढ़ाना शब्दार्थ----मोक्ष महल = मोक्ष मंदिर । परथम = पहली ! मोदी = . . पैड़ी । सम्यक्ता = समीचीनपना । लहै = पाता है । भव्य = भव्यजीव । पवित्र = निर्दोष । 'दौल' = ग्रन्थकर्ता दौलतरामजी । चेत = सावधान हो। काल = समय । वृथा = बेकार । नरभव = मनुष्य पर्याय । कठिन = दुर्लभ । अर्थ—यह सम्यग्दर्शन मोक्षरूपी महल की पहली सीढ़ी है । इसके बिना ज्ञान और चारित्र सच्चे नहीं कहला सकते । इसलिए हे भव्य जीवो ! इस निर्दोष सम्यग्दर्शन को धारण करो । हे दौलतराम ! समझो, सुनो, चेतो । यदि तुम सयाने हो तो समय को व्यर्थ बरबाद मत करो । अगर सम्यग्दर्शन नहीं हुआ तो इस मनुष्य पर्याय को पाना बहुत दुर्लभ है । प्रश्न १–मोक्ष महल की पहली सीढ़ी कौन-सी है और क्यों ? उत्तर–सम्यग्दर्शन मोक्षमहल की प्रथम सीढ़ी है क्योंकि सम्यग्दर्शन के अभाव में ज्ञान और चारित्र की कोई कीमत नहीं है । समीचीनता नहीं रहती है । प्रश्न २--ग्रन्थकर्ता कौन है ? उन्होंने किसे सम्बोधित किया है ? उत्तर--अन्यकर्ता पं० दौलतरामजी हैं, उन्होंने अपने-आपको सम्बोधित किया है। प्रश्न ३-मानव पर्याय में सम्यक्त्व नहीं प्राप्त किया तो क्या हानि है ? उत्तर-फिर मानव पर्याय की प्राप्ति अत्यन्त कठिन हो जायेगी ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118