Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ छहढ़ाला २७ उत्तर—“न तिन भव भ्रमण छेव'' कुदेव की सेवा से संसार-भ्रमण नहीं छूटता अपितु बढ़ता ही है । प्रश्न ७....-कुधर्म का लक्षण बताइए । उत्तर-"शगादि भाव हिंसा समेत, दर्वित त्रस थावर मरण खेत । जे क्रिया तिन्हें जानहु कुधर्म ।' (१) राग-द्वेष करना भाव हिंसा है। (२) त्रस और स्थावर जीवों का घात करना, उनको मारना द्रव्य हिंसा है । हिंसा सहित जो-जो क्रियाएँ हैं उन्हें कुधर्म कहते हैं । प्रश्न ...-कधर्म का श्रद्धान करने से क्या फल होता हैं ? उत्तर–“तिन सरधै जीव लहै अशर्म" कुधर्म का श्रद्धान करने से जीव दुःख पाता है। प्रश्न ९–गृहीत किसे कहते हैं ? उत्तर—जो परोपदेशादि परनिमित्त से होता है उसे गृहीत कहते हैं । प्रश्न १०-गृहीत मिथ्यादर्शन किसे कहते हैं ? उत्तर–कुगुरु, कुदेव, कुधर्म के श्रद्धान को गृहीत मिथ्यादर्शन कहते हैं । प्रश्न ११-कुगुरु, कुदेव, कुधर्म की सेवा का फल बताइये । उत्तर-.."जो कुगुरु, कुदेव, कुधर्म सेव, पोर्षे चिर दर्शन मोह" अर्थात् जो कुगुरु, कुदेव और कुधर्म की सेवा करता है वह चिरकाल तक दर्शनमोह को पुष्ट करता है। प्रश्न १२–दर्शनमोह किसे कहते हैं ? उत्तर—आत्मा के सम्यग्दर्शन गुण को घातने वाले को दर्शनमोह कहते हैं। गृहीन मिथ्याज्ञान एकान्तवाद- दूषित समस्त, विषयादिक पोषक अप्रशस्त । कपिलादिरचित श्रुत को अभ्यास, सो है कुबोध बहु देन त्रास ।।१३।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118