Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 32
________________ छहढ़ाला शरीर को क्षीण करने वाली अनेकानेक जो-जो क्रियाएँ की जाती हैं उन्हें गृहीत मिथ्याचारित्र कहते हैं । प्रश्न ८-गृहीत मिथ्याचारित्र का लक्षण बताइए । उत्तर-ख्याति, लाभ, पूजा, प्रतिष्ठा की भावना से धारण किया गया जप-तप, संयम जो स्व-परविवेक से रहित हैं, सारा गृहीत मिथ्याचारित्र है जैसे- पंचाग्नि तप करना । पर्वत से गिरना । शक्ति से अधिक त्याग आदि । प्रश्न ९--इसका फल बताइए । उत्तर... शरीर का सूखना मात्र हैं । आत्म-कल्याण नहीं है । ते सब मिथ्याचारित्र त्याग, अब आतम के हित पन्थ लाग । जगजालभ्रमण को देह त्याग, अब 'दौलत' निज आतम सुपाग ।।१५।। शब्दार्थ-ते सब = उन सब । पंथ = रास्ता । लाग = लगाकर । जग = संसार । जाल = फन्दा । भ्रमण = घूमना । निज : अपना ! पाग = अच्छी तरह । अर्थ—उन सब मिथ्याचारित्रों का त्याग कर अपनी आत्मा की भलाई के मार्ग में लग जाना चाहिए । हे दौलतराम । संसार-प्रमण का त्याग कर अपनी आत्मा में अच्छी तरह लीन हो जाओ ।। प्रश्न १–भव्यात्माओं को क्या करना चाहिए ? उत्तर--सब प्रकार मिथ्याचारित्र को छोड़कर, आत्मा को उन्नति के मार्ग में लग जाना चाहिए । प्रश्न २-~-आत्मा में लीन होने के लिए क्या करना चाहिए ? उत्तर–“जग जाल भ्रमण को देहु त्याग' संसर-भ्रमण की कारण मिथ्या विपरीत मान्यता का त्याग करो | बिना मिथ्यात्व को त्यागे आत्मध्यान कभी नहीं बनता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118