Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ १४ छहढाला प्रश्न ३ – खाने को क्या मिलता है ? उत्तर – एक कण भी अनाज वहाँ खाने को नहीं मिलता है । प्रश्न ४ – सागर किसे कहते हैं ? उत्तर - दो हजार कोस गहरे और दो हजार कोस चौड़े गोल गड्ढे में कैंची से जिसका दूसरा भाग न हो सके, ऐसे एक से लेकर सात दिन तक के पैदा हुए उत्तम भोगभूमि के मेढे के बालों को पूर्ण भरना, उनमें से एक बाल को सौ-सौ वर्ष बाद निकालना । जितने दानवें उतने काल को व्यवहार पल्य कहते हैं। व्यवहार पल्य से असंख्यात गुणा उद्धारपल्य और उद्धारपल्य से असंख्यात गुणा अद्धापल्य होता है । ऐसे १० कोड़ा कोड़ी (१० x १० करोड़) अद्धापल्यों का एक सागर होता है ! प्रश्न ५ - मनुष्य गति में उत्पत्ति का कारण क्या है ? उत्तर---"करम जोगतें नरगति लहैं” पुण्य योग से लेश्या या कषाय की मन्दता से मनुष्य गति मिलती है । प्रश्न ६ - मनुष्य गत्ति किसे कहते हैं ? उत्तर – मनुष्य गति नामकर्म के उदय से मनुष्यों में जन्म लेना या पैदा होने को मनुष्य गति कहते हैं । प्रश्न ७ – मनुष्य कहाँ रहते हैं ? उत्तर -- मनुष्य मध्य लोक में रहते हैं । मनुष्य गति के दुःख जननी उदर वस्यो नव मास, अंग सकुचतें पाई त्रास । माता । उदर = पेट । नव मास = नौ महीने । निकसत जे दुख पाये घोर, तिनको कहत न आवे ओर ।। १४ । । शब्दार्थ — जननी चस्यो रहा | अंग = शरीर । सकुचतें = सिकुड़ा रहने से । त्रास दुःख । निकसन = पैदा होते समय । घोर = भयानकं । ओर = अंत | अर्थ - यह जीव माता के पेट में नौ माह रहा । वहाँ अंग सिकुड़ा रहने से जो दुःख उठाया तथा जन्म लेते समय जो भयानक दुःख भोगे, उनको कहते हुए अन्त नहीं आ सकता । = 1

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118