Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ छहढ़ाला प्रश्न १–बन्ध तत्त्व की भूल या विपरीतता बतलाओ ? उत्तर-अपने स्वरूप को भूलकर पुण्योदय में या कर्म के शुभ फल में राग करना, पापोदय या कर्म के अशुभ फल में द्वेष करना । प्रश्न २-संवर तत्त्व की भूल बताओ ? उत्तर-"आतम हित हेतु विराग ज्ञान, ते लखें आपको कष्टदान" आत्मा के हितकारी वैराग्य और ज्ञान को कष्टकारक मानना । प्रश्न ३-पुण्य किसे कहते हैं ? उत्तर---पुनाति आत्मानं इति पुण्य = जो आत्मा को पवित्र करे उसे पुण्य कहते हैं। प्रश्न ४----पाप किसे कहते हैं ? उत्तर—जो आत्मा का पतन करे उसे पाप कहते हैं । प्रश्न ५-वैराग्य किसे कहते हैं ? उत्तर—संसार, शरीर और भोगों से विरक्त होने को वैराग्य कहते हैं। प्रश्न ६–ज्ञान किसे कहते हैं ? उत्तर-जो हित की प्राप्ति और अहित का परिहार करे उसे ज्ञान कहते हैं। निर्जरा और मोक्ष तत्त्व का विपरीत अद्धान रोके न चाह निज शक्ति खोय, शिवरूप निराकुलता न जोय । शब्दार्थ न रोके = नहीं रोकता है । चाह = इच्छा । निजशक्ति = आत्मशक्ति को । खोय = खोकर । शिवरूप = मोक्ष का स्वरूप । निराकुलता = आकुलता रहित । न जोय = नहीं मानता है । अर्थ--मिथ्यादृष्टि जीव मिथ्यादर्शन के प्रभाव से अपनी आत्मशक्ति को खोकर इच्छाओं को नहीं रोकता है । तथा वह मोक्ष के सुख को आकुलता रहित नहीं मानता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118