Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ छहलाला प्रश्न १–अगृहीत मिथ्यात्व किसे कहते हैं ? उत्तर–प्रयोजनभूत सात तत्त्वों में विपरीत श्रद्धा अगृहीत मिथ्यात्व है । प्रश्न २–जीव का लक्षण क्या है ? उत्तर—“चेतन को है उपयोग रूप ।" प्रश्न ३–उपयोग किसे कहते हैं ? उत्तर–जीव का ज्ञान-दर्शन या जानने-देखने की शक्ति को उपयोग कहते हैं। प्रश्न ४–जीन का स्वरूप बताइए ?. . .. .. .. . उत्तर--"बिन मूरत, चिन्मूरत अनुप' है । यह जीव अमूर्तिक, चैतन्य मूर्ति और अनुपम है और पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश और काल से भिन्न निराली प्रवृत्ति वाला है । प्रश्न ५- जीव तत्त्व का विपरीत श्रद्धान बताइए या जीव तत्त्व की भूल ? उत्तर—“करि करे देह में निज पिछान" शरीर में अपनी पहचान करना । प्रश्न ६-आत्मा का स्वरूप बताइए? उत्तर-जानने, देखने अथवा ज्ञान, दर्शन, शक्ति वाली वस्तु को आत्मा कहते हैं । आत्मा अमर है । प्रश्न ७–अमूर्तिक किसे कहते हैं ? उत्तर-रूप, रस, गन्ध और स्पर्श रहित वस्तु अमूर्तिक कहलाती है । प्रश्न ८–प्रयोजनभूत तत्त्व किसे कहते हैं ? उत्तर-प्रयोजनभूत तत्त्व ७ हैं--(१) जीव, (२) अजीव, (३) आस्त्रव, (४) बन्ध, (५) संवर, (६) निर्जरा एवं (७) मोक्ष । प्रश्न ९–मिथ्यात्व और मिथ्यादर्शन में क्या भेद है ? उत्तर–दोनों में कोई भेद नहीं, दोनों पर्यायवाची शब्द हैं। प्रश्न १०-आत्मा और जोर में क्या अन्तर है ? उत्तर-आत्मा और जोव में कोई भेद नहीं है । यह एक हो अर्थ के द्योतक दो शब हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118