Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ द्वितीय ढाल संसार भ्रमण का कारण (पद्धरि छन्द, १५ मात्रा ) = अच्छी तरह जानकर । बखान = ऐसे मिथ्या दृग ज्ञान चर्ण, वश भ्रमत भरत दुख जन्म मर्ण । तातें इनको तजिये सुजान, तिन सुन संक्षेप कहूँ बखान ।। १ ।। शब्दार्थ — ऐसे = इस प्रकार । मिथ्या दृग ज्ञान चर्ण = मिथ्यादर्शन, मिथ्याज्ञान, मिथ्याचारित्र | वश = अधीन । भरत = भोगता है । तातें इसलिए । तजिये = छोड़िए । सुजान वर्णन | कहूँ = कहता हूँ । सुन अर्थ - इस प्रकार यह जीव मिथ्यादर्शन, मिथ्याज्ञान, मिथ्याचारित्र के वश होकर चारों गतियों में भटकता है और जन्म-मरण के दुःखों को उठाता हैं । इसलिए इनको अच्छी तरह जानकर छोड़ो । उन तीनों का संक्षेप में वर्णन करता हूँ, सो सुनो । = सुनो। प्रश्न १ – मिथ्यादर्शन किसे कहते हैं ? उत्तर - विपरीत श्रद्धान का नाम मिथ्यादर्शन कहलाता है । = प्रश्न २ – मिथ्याज्ञान किसे कहते हैं ? उत्तर – (१) तत्त्वों का विपरीत ज्ञान मिथ्याज्ञान कहलाता है अथवा (२) पर - पदार्थों को अपना मान लेना मिथ्याज्ञान कहलाता है । प्रश्न ३ – मिथ्याचारित्र किसे कहते हैं ? उत्तर - स्वतः या परोपदेश आदि से विषय-भोगों में प्रवृत्ति तथा झूठे आडम्बर के काम करना मिथ्याचारित्र कहलाता है । प्रश्न ५. प्रश्न ४ – संसार में जन्म-मरण के दुःख उठाने का कारण बताइए । उत्तर - 'ऐसे मिथ्या दृग ज्ञान चर्ण' मिथ्यादर्शन, मिथ्याज्ञान और मिथ्याचारित्र के वश जीव संसार में घूमता हुआ जन्म-मरण के दुःख उठाता है । - जन्म-मरण के दुःखों से छूटने का उपाय क्या है ? उत्तर - मिथ्यादर्शन, ज्ञान और चारित्र को अच्छी तरह समझकर ― इनको छोड़ना ही दुःखों से छूटने का महान उपाय है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118