Book Title: Chahdhala 1
Author(s): Daulatram Kasliwal
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ छहढ़ाला प्रश्न १–यह जीव माता के पेट में कितने दिन और कैसे रहा ? उत्तर- यह जीव माता के पेट में नौ माह तक शरीर को सिकोड़ कर रहा । बालपने में ज्ञान न लहाो, तरुण समय तरुणी रत रह्यो । अर्धमृतक सम बूढ़ापनो, कैसे रूप लख्खे आपनो ।।१५।। शब्दार्थ.....बालपने में = लड़कपन में | तरुण = जवान । तरुणी = स्त्री । रत = लीन । अर्धमृतक सम = आधे मरे के समान । बूढ़ापनो = बुढ़ापा । कैसे = किस प्रकार | रूप आफ्नो = आत्मस्वरूप । लख्खे = देख सकता है। ____ अर्थ-लड़कपन में इसने ज्ञान नहीं पाया । जवानी में स्त्री में आसक्त रहा । बुढ़ापा अर्ध मरे के समान है । फिर यह जीव अपने शरीर को कैसे पहचान सकता है। प्रश्न १–मनुष्य जीवन की तीन अवस्थाएँ कौन-सी हैं ? उत्तर--(१) बचपन (२) यौवन, (३) बुढ़ापा । प्रश्न २--ज्ञान कब प्राप्त करना चाहिए ? उत्तर—बालपन में ज्ञान प्राप्त करना चाहिए । प्रश्न ३–मानव ने तीनों अवस्थाएँ कैसे खो दी ? उत्तर—मानव ने बचपन को खेल में, जवानी में स्त्री के साथ और बुढ़ापा आधे मरे के समान खो दिया। अकामनिर्जरा का फल एवं देवगति के दुःख कभी अकाम-निर्जरा करै, भवनत्रिक में सुरतन धरै । विषय चाह दावानल दहो, मरत विलाप करत दुःख सलो ।।१६।। शब्दार्थ-अकाम = बिना इच्छा । निर्जरा = कर्मों का एक देश क्षय होना । भवनत्रिक = भवनवासी, व्यन्तर और ज्योतिषी ये तीन प्रकार के देव । सुरतन = देव पर्याय । सह्यो = सहन । विलाप = झुरना । अर्थ-कभी इस जीव ने अकाम निर्जरा की तो भवनवासी, व्यन्तर, ज्योतिषी तीन प्रकार के देवों में पैदा हुआ परन्तु वहाँ भी विषयों की

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118