Book Title: Bramhacharya Digdarshan
Author(s): Vijaydharmsuri, Lilavat
Publisher: Yashovijay Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ ब्रह्मचर्य की यदि विस्तृत रूपसे व्याख्या कीजाय तो वह इस तरह होगी कि - मनुष्यको- स्त्री या पुरुषको विषयकी इच्छासे एक दूसरेका स्पर्श भी नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं; विषके विचारों को भी उसे अपने हृदयमें स्थान नहीं देना चाहिए । इस ब्रह्मचर्यकी पराकाष्ठा तो हम तब ही मान सकते हैं, जब विषय संबंधी बातोंका स्वप्न भी न आवे । विषयकी इच्छा लेशमात्र भी हृदय में उत्पन्न न हो । एसी स्थिति में पहोंच नेवालेको ही हम ब्रह्मचर्य की पराकाष्ठातक पहोंचा हुआ कह सकते हैं । इस स्थिति में जितनी न्यूनता होगी उतनी ही ब्रह्मचर्य में भी न्यूनता होगी । प्रत्येकको यह भली प्रकार समझना चाहिए । वीर्यरक्षाकी आवश्यकता | इस ब्रह्मचर्यकी रक्षा करना वीर्यकी रक्षा करना, साधु या गृहस्थ, बालक या वृद्ध, स्त्री या पुरुष - प्रत्येक के लिए आवश्यकी है। दूसरे शब्दों में कहें तो वीर्यरक्षा करना मानो आत्मरक्षा करना है । धार्मिक नियमोंको छोड़कर यदि वैद्यक नियमोंसे देखेंगे तो भी ज्ञात होगा, कि वीर्यके वैद्यकके ग्रंथ भावप्रकाशमें कहा है कि: I अंदर जीव रहते हैं । "जीवो वसति सर्वस्मिन् देहे तत्र विशेषतः । वीर्ये रक्ते मले यस्मिन् क्षीणे याति क्षयं क्षणात् ॥" अर्थात् - यद्यपि जीव सारे शरीर में रहता है, तो भी वीर्य, Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108