Book Title: Bramhacharya Digdarshan
Author(s): Vijaydharmsuri, Lilavat
Publisher: Yashovijay Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ अर्थात-साधुको इधर उधर देखना नहीं चाहिए; गीत वगैरहसे निःस्पृह रहना चाहिए; आइनेमें मुँह नहीं देखना चाहिए और दातून नहीं करना चाहिए अर्थात् शरीरकी शोभाका त्याग करना चाहिए । मनुजी भी मनुस्मृतिके दूसरे अध्यायमें लिखते हैं: "मात्रा स्वस्त्रा दुहित्रा वा न विविक्तासनो भवेत् । बलवानिन्द्रयग्रामो विद्वांसमपि कर्षति" ॥२१५॥ अर्थात्-माता, बहिन और पुत्रीके साथ भी पुरुषको मनुष्य रहित-एकान्त स्थानमें; एक आसनपर नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि इन्द्रियोंका समूह बलवान् होनेसे विद्वानोंको भी विषयकी ओर खींचलेता है। यह भी समाधिका स्थान या किला नहीं है तो दूसरा क्या है ? इसीतरह भागवतके ग्यारहवें स्कन्धके चौदेहवे अध्यायमें भी कहा है कि: "स्त्रीणां स्त्रीसंगिनां संगं त्यक्त्वा दूरत आत्मवान् । क्षेमे विविक्त आसीनश्चिन्तयन्मामतन्द्रितः" ॥ अर्थात-आत्महितेच्छु पुरुषोंको चाहिए कि वे स्त्रियोंका और उनके साथियोंका त्याग करके निर्भय-निरुपद्रव स्थानमें रहें और मेरा चिन्तवन करें । इसी स्कन्धमें आगे और कहा है कि Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108