Book Title: Barsanupekkha
Author(s): Kundkundacharya, Vishalyasagar
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ વારા વારવા शुद्धात्म स्वरूप उपादेय एक्कोहं णिम्ममो सुद्धोणाणदसण लक्खणी। सुद्धे यत्तमुपादेयमेवं चिंतेह संजदो ।।२०।। अन्वयार्थ: अहं एक्को णिम्ममो - मैं एक हूँ, ममता से रहित हूँ। सुद्धोणाणदसंण लक्षणो - (शुद्ध द्रव्यार्थिक नय से) शुद्ध हूँ, ज्ञान दर्शन लक्षण वाला हूँ। अत: मुझे सुद्धं एयत्तं उपादेयं - शुद्ध और एकत्व (स्त्रभाव) उपादेय ग्रहण करने योग्य है। एवं संजदो चिंतेह इस प्रकार साधुओं को चिंतन करना चाहिए ॥२०॥ भावार्थ- मैं शुद्ध द्रव्यार्थिक नय से एक हूँ, ममता से रहित हूँ शुद्ध हूँ, ज्ञान और दर्शन ही मेरा लक्षण है। अत: मुझे मेरा शुद्ध और एकत्व स्वभाव उपादेय है। इस प्रकार से | साधुओं को निरंतर चिंतन करना चाहिए। • एकोहं निर्ममः शुद्धो, ज्ञानी योगीन्द्र गोचरः। बाह्या; संयोगजा भावा, मत्तः सर्वेऽपि सर्वथा ।। अर्थ- मैं एक ममतारहित शुद्ध ज्ञानी और योगियों के द्वारा जानने योग्य हूँ। इसके अलावा संयोगजन्य, जितने भी देहादिक पदार्थ है वे सब मुझसे सर्वथा भिन्न है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108