Book Title: Barsanupekkha
Author(s): Kundkundacharya, Vishalyasagar
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 83
________________ बारसाणु पेमरवा ८२ १०. निर्जरा अनुप्रेक्षा जिस कारण से संतर उसी से निर्जरा भी बंधपदेसग्गलणं णिज्जरणं इदि जिणेहि पण्णत्तं । जेण हवे संवरणं तेण दुणिज्जरणमिदि जाण ॥६६॥ अन्वयार्थ: बंधपदेसग्गलणं णिज्जरणं जेण संवरणं हो - पूर्वबद्ध कर्मों का गलना . - निर्जरा कहलाती है तथा - जिन भावों से संवर होता है अथवा जो संवर के कारण है - उन्ही भावों से निर्जरा भी होती है - ऐसा जानो • इस प्रकार जिनेन्द्र भगवान ने कहा है । तेण दुणिज्जरणं इदि जाण इदि जिणेहि ॥६६॥ भावार्थ- पूर्व बद्ध कर्मों का तप आदि के द्वारा निर्जीण होना निर्जरा कहलाती है । जिन भावों या कारणों से संवर होता है उन्हीं भावों से निर्जरा भी होती है। यही बात तत्त्वार्थ सूत्र में भी कही है। गधा - "तपसा निर्जरा च" अर्थात् - सम्यक्तप से निर्जरा भी होती है और संवर भी होता है । • कुसलस्स तवो णिवुणस्स संजमो सम्मपरस्सवेरगो। सुदभावेण तत्तिय तह्म सुदभावणं कुणह ।।१५१।। (र. सा.)

Loading...

Page Navigation
1 ... 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108