________________
विवाह का तत्त्वज्ञान
1
[ थर्स्टन नामक अमेरिकन लेखक की 'विवाह का तत्वज्ञान, नामक पुस्तिका के मुख्य अंश का सारांश नीचे दिया जारहा हैं पुस्तक के प्रकाशक का कहना है कि लेखक महोदय अमेरिका की सेना में १० वर्ष नौकर रहे और ' मेजर ' के पद तक पहुँच कर सन् १९१९ में नौकरी छोड़ कर निवृत्त हुए, तब से वे न्यूयार्क में रहते हैं । इन १८ वर्षों में उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, फिलिपाइन्स- द्वीपसमूह, चीन और अमेरिका में विवाहित दंपतियों की स्थिति का खूब अध्ययन किया है । इस अभ्यास के मूल में लेखक की अपनी अवलोकन शक्ति तो है ही किन्तु इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रसूति-शास्त्र में निपुण तथा स्त्री-रोग चिकित्सक सैकड़ों डाक्टरों से पत्र-व्यवहार भी किया । लेखक
इसके अतिरिक्त सेना में भर्ती होने वाले उम्मेदवारों की शारीरिक योग्यता की जांच से आंकड़ों तथा सामाजिक आरोग्य रक्षक मंडलों के इकट्ठा किये दूसरे आंकड़ों का भी ठीक उपयोग किया है । लेखक के सैकड़ों डाक्टरों से पूछे हुये प्रश्न और उनके उत्तर सुनिये ]