________________
होगा जिसे बिच्छू ने काट खाया हो और उसने पुलटिस का उपपार किया हो। पुलटिस जितना हो सके मोटी होनी चाहिए। जान लीजिए किसी के हाथ की अंगुली में बिच्छू ने काटा हो तो लटिस को कुहनी तक फैलाना चाहिये यदि अँगुली को कुछ देर क भीगी मिट्टी से भरे हुए एक बड़े बर्तन में डूबोये रखें तो दे शीव जाता रहेगा। कनगोजर या और मिषैल डंक मारने ले जानवरों के काटने पर भी यही उपचार करना चाहिये।