________________
१०२
आप्तवाणी-६
प्रश्नकर्ता : आप कहते हैं, घर्षण से शक्तियाँ सब खत्म हो जाती हैं। तो जागृति से शक्ति फिर से खिंचकर आ जाएगी क्या?
दादाश्री : शक्तियों को खींचने की ज़रूरत नहीं है। शक्तियाँ तो हैं ही। अब उत्पन्न हो रही हैं। पूर्व में (पिछले जन्म में) जो घर्षण हए थे न, उससे नुकसान हुआ था, वही वापस आ रहा है। परंतु अब यदि नया घर्षण खड़ा करें तो फिर से शक्ति चली जाएगी, आई हुई शक्ति भी चली जाएगी और यदि खुद घर्षण होने ही नहीं दे तो शक्ति उत्पन्न होती रहेगी!