________________
२०८
आप्तवाणी-६
वास्तव में आपको शुद्धात्मा की प्रतीति तो हो चुकी है, परंतु हुआ क्या है कि सच्चे अनुभव का जो स्वाद है, उसे नहीं आने देता।
आपका सही टेस्ट हुआ कब कहलाएगा कि घर में सामनेवाला व्यक्ति उग्र हो जाए और आपमें भी उग्रता उत्पन्न हो जाए तो समझना कि आपमें कमी है।