________________
आप्तवाणी-६
१२१
दिखता है कि इसने कुछ नया किया है, लेकिन वह करता नहीं है। वह जो कुछ भी नया करता है वह भी डिस्चार्ज मोह है। यह हमारी 'साइन्टिफिक' खोज है। यदि समझे तो हल ला सकें, ऐसा है। एक जन्म में करोड़ों जन्मों के परिणामों का नाश हो जाए, ऐसा है!
प्रश्नकर्ता : परंतु इस डिस्चार्ज मोह का अंत कब आएगा?
दादाश्री : जब तक यह देह है, तब तक डिस्चार्ज मोह रहेगा। और मेरी आज्ञा का पालन किया है, उससे दूसरा मोह उत्पन्न किया है, वह एक जन्म के लिए आपके काम आएगा।