________________
स्मरण कला ९१ । मन में कल्पना करो कि निम्नोक्त अठारह वस्तुएं एक कागज पर लिखी हुई है-थाली, नारगी, कागज, हडा, लौटा, मौसम्बी, ठेबुल, कटोरा, अमरूद, खडी, चिकू, चाकू, आम, कुर्सी, चम्मच, दाडिम, कलम, प्याला ये वस्तुएँ तुम्हे याद रखनी है, तो उनका वर्गीकरण नीचे के मुताविक करना चाहिए
(१) (२), (३) थाली
नारगी कागज हडा मौसम्बी टेबुल लौटा अमरूद कटोरा
चाक चम्मच श्राम
प्याला दाडिम कलम इस वर्गीकरण को भी अभी एक बार फिर अधिक व्यवस्थित करो, तो वह नीचे के मुताबिक हो सकता है
थाली । नारगी । कुर्सी कटोरा । मौसम्बी | टेबुल लोटा । दाडिम | खड़ी
खडी .
चिकू
कुर्सी
अमरूद
। प्याला चम्मच
कलम कागज
प्राम
-
हडा चिकु . चाकू - इस प्रकार वर्गीकरण होने से अठारह नाम भब तुम सरलता से याद कर सकते हो। उसमे प्रथम इतनी ही बात याद रखने की है कि बरतन, फले; आफिस का सामान । सामान्य मनुष्य को भी ये याद रह सकती है। जबे बरतनो के नाम याद करोगे तव स्वाभाविक रीति से ही थाली, कटोरा याद आ जायेगा , उनके साथ ही लोटा, प्याला भी याद आ जाएगा और थोडे से विचारे मात्र से चम्मच और हडॉ भी स्मृति पेट पर उतर पाएंगे । ये समस्त वस्तुएँ निकटता का साहचर्य रखती हैं । इसलिए एक बार इनका कल्पनाचित्र मन मे खीचा कि वे समग्र वस्तुएं स्वाभाविक ही याद आ जाती