________________
१४४ ई स्मरण कला
२१. गणित के आधार पर अकित जन्म, सम्वत्, मास, पक्ष.
तिथि और वार अथवा सन्, महीना, तारीख और वार
बताना। २२. एक कागज पर लिखे हुए ३१ प्रश्नो के समूह मे से किसी
एक मन मे निर्धारित प्रश्न को कार्ड के द्वारा बताना । २३. उपर्युक्त प्रकार से ही दूसरा प्रश्न बताना । २४. नव समान अंकों का वर्ग ।
२५ दस अक तक की पचधात संख्या का मूल प्रकट करना । २६-७३. ताम के ४८ पत्तों को मात्र पाँच मिनट में याद रखना।
बारह-बारह पत्तों का समूह एक बोर्ड पर बताना । ऐसे कुल चार बोर्ड बताये जायेगे । हरेक बोर्ड को देखने का
समय १ मिनट १५ सौकिण्ड होगा। ७४. हिन्दी भाषा के छह शब्दों को व्युत्क्रम से सुनना । ७५. मराठी भाषा के छह शब्दो को व्युत्क्रम से सुनना। ७६. गुणाकार का गुप्त अक प्रकट करना। ७७. नव व्यक्तियों के बीच छपाई गई अंगूठी किसके कौन से
हाथ मे. कौन सी गगुली के, कौन से पैरवे पर है, गणित
के प्राधार पर बताना ! ७६. संस्कृत भाषा के छह शब्दो का वाक्य व्युत्क्रम से सुनना। ७९. अरेजी भाषा के छह शब्दों का वास्य व्युत्कल से कर
याद रखना। 50 पांच रुपये के नोट का नम्बर याद रखना । ८१-८४. चार टेलीफोन का नम्बर याद रखना । ८६-८६. संसार की किसी भी भाषा के छह शब्दों के दो
बाद रतने। ३-६४. टोकरी में से क वस्तुओं को बिना देखे स्पर्स से
ऋग्वार काद रखना। ९५-१४. पृथक-पृयन प्राक पुस्तकों को बिना देते मात्र स्पर्ग से ताल
टेक याद रखना। २०३-१८. ही कार की कार पुरोगाम : दताना।