________________
आचारांग निर्यक्ति
२३७
३२४.
२९३. धीरे-धीरे सम्पूर्ण आहार के त्याग का ३२०. शय्या, ईर्या, अवग्रह, पिंड, भाषा और पात्र निर्देश ।
के निक्षेप का निर्देश। २९४. देश विमोक्ष का स्वरूप ।
३२१. शय्या के निक्षेप तथा संयती के योग्य शय्या नौवां अध्ययन : उपधानश्रुत
के विषय में जिज्ञासा।
३२२,३२३. द्रव्य शय्या के भेद तथा वल्गूमती का २९५. तीर्थंकरों द्वारा अपने तीर्थ में उपधानश्रुत
उदाहरण । अध्ययन में तपस्या का उपदेश ।।
भावशय्या के भेद । अन्य तीर्थंकरों का निरुपसर्ग तथा महावीर ।
३२५.
बचन-विशोधि के कारणों के कथन की का सोपसर्ग/कष्टबहल तपःकर्म का निर्देश ।
प्रतिज्ञा । २९७. तीर्थकरों का तप में उद्यम ।
३२६,३२७ शय्यैषणा अध्ययन के उद्देशकों की विषय २९८. दुःखबहुल मानव जीवन में तप का महत्त्व ।
वस्तु का निर्देश। २९९. उपधान श्रुत के उद्देशकों की विषय-वस्तु
३२८. ईर्या शब्द के छह प्रकार से निक्षेप । का कथन ।
३२९. द्रव्य ईर्या के भेद । ३००. उपधान तथा श्रुत शब्द के निक्षेप ।
३३०. भाव ईर्या के भेद। ३०१. द्रव्य उपधान तथा भाव उपधान का स्वरूप।। ३३१.३३२. ईया की शुद्धि के प्रकार । ३०२. भाव उपधान के विषय में मलिन वस्त्र की ३३३-३५. ईयषणा अध्ययन के उद्देशकों की विषय वस्तु उपमा ।
का निर्देश। ३०३. ओधुणण शब्द के एकार्थक ।
भाषा शब्द के निक्षेप तथा दशकालिक की ३०४. महावीर के पथ पर चलने से सिद्धि-प्राप्ति
वाक्य-शुद्धि नियुक्ति की भांति इसकी का निर्देश ।
नियुक्ति करने का निर्देश। द्वितीय श्रतस्कंध : आचारचूला
३३७. भाषाजात अध्ययन के उद्देशकों की विषय
वस्तु का वर्णन । ३०५,३०६. द्रव्य और भाव अग्र का स्वरूप ।
३३८. वस्त्रषणा अध्ययन के उद्देशकों की विषय३०७. आचाराग्र/आचारचूला के निर्दृहण का
वस्तु का निर्देश तथा पात्र के निक्षेप। उद्देश्य ।
३३९-४२. अवग्रह शब्द के निधोप तथा अवग्रह के भेद३०८,३०९. आचारचुला के उद्देशकों की विषय वस्तु का
प्रभेद । कथन । ३१०,३११. अध्ययनों के निर्यहण-स्थल का निर्देश । दूसरी चूला : सप्तसप्तिका ३१२-१४. एकविध संयम का विस्तार कैसे ?
३४३. द्वितीय चला के अध्ययनों की विषय वस्तु । ३१५. महाव्रत पांच ही क्यों ?
३४४. उच्चार और प्रस्रवण शब्द का निरुक्त । महाव्रतों की सुरक्षा के लिए पांच-पांच ३४५. मुनि को अहिंसा की दृष्टि से उच्चारभावनाओं का निर्देश ।
प्रस्रवण विधि में अप्रमत्त रहने का निर्देश । ३१७. पंच चूलिकाओं का नामोल्लेख ।
३४६. द्रव्यशब्द और भावशब्द का स्वरूप । पहली चूला : पिण्डषणा
३४७. पर और अन्य श-द के निक्षेप ।
३४८. यतमान और निष्प्रतिकर्म का पर से संबंध । ३१८. पिंडषणा नियुक्ति की भांति शय्या, वस्त्र, पात्र आदि की नियुक्ति का कथन ।
तीसरी चला : भावना दशवकालिक के वाक्य-शुद्धि अध्ययन की ३४९. द्रव्य भावना का स्वरूप तथा भाव भावना भांति भाषा-विवेक का कथन ।
के भेद।
३१९.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org