________________
29 ऑ
मति ज्ञान
-
दोनों में से प्यारा कौन ?
客家平常出
आई। आकर उसने मूलदेव से कहा देखिये ।" यह मूलदेव की और उस स्त्री की दोनों की औत्पत्तिकी बुद्धि थी ।
१६. दोनों में से प्यारा कौन ? (पति)
किसी गाँव में दो भाई रहते थे। उन दोनों के एक ही स्त्री थी । वह स्त्री दोनों से समान प्रेम करती थी। लोगों को आश्चर्य होता था कि यह स्त्री अपने दोनों पति से एक-सा प्रेम कैसे करती है ? धीरे-धीरे यह बात राजा के कानों तक पहुँची। राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ । उसने मंत्री से इस बात का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा "देव ! ऐसा कदापि नहीं हो सकता। दोनों भाइयों में
राजा ने कहा
'यह कैसे मैं ऐसा प्रयत्न करूँगा कि
" आपकी स्त्री ने सुन्दर बालक को जन्म दिया है । जाकर
""
से छोटे या बड़े किसी एक पर उसका अवश्य विशेष प्रेम होगा । ' मालूम होगा ?' मंत्री ने कहा 'देव ! यह कौन-सी बड़ी बात है जिससे इसका शीघ्र पता लग जायेगा ।"
?
Jain Education International
१२५
****** * * * * * * * ****
एक दिन मंत्री ने उस स्त्री के पास यह आदेश भेजा कि "कल प्रातः काल तुम अपने दोनों पति को दो गाँवों को भेज देना ! एक को पूर्व दिशा के अमुक गाँव में और दूसरे को पश्चिम दिशा के अमुक गाँव में भेजना और उन्हें यह भी कह देना कि कल शाम को ही वे दोनों वापिस लौट आयें।"
दोनों भाइयों में से छोटे पर स्त्री का अधिक प्रेम था और बड़े पर कम । इसलिए उसने छोटे पति को पश्चिम की ओर भेजा और बड़े को पूर्व की ओर । पूर्व की ओर जाने वाले पुरुष के जाते समय और वापिस आते समय सूर्य सामने रहता था और पश्चिम की ओर जाने वाले के पीठ पीछे । इस पर से मंत्री ने यह निर्णय लिया कि छोटा पति (जो पश्चिम की ओर भेजा गया था) उस स्त्री को अधिक प्रिय है और बड़ा पति (जो पूर्व की ओर भेजा गया था) उसकी अपेक्षा कम प्रिय है। मंत्री ने अपना निर्णय राजा को सुनाया। राजा ने मंत्री के निर्णय को स्वीकार नहीं किया और कहा कि एक को पूर्व में और दूसरे को पश्चिम में भेजना अनिवार्य था, क्योंकि हुक्म ऐसा ही था । इसलिए कौन अधिक प्रिय है और कौन कम, इस बात का निर्णय कैसे किया जा सकता है ?
-
मंत्री ने दूसरी बार फिर उस स्त्री के पास आदेश भेजा कि "तुम अपने दोनों पति को पहले की तरह उन्हीं गाँव में भेजो। मंत्री के आदेशानुसार स्त्री ने अपने दोनों पति को पहले की तरह उन गाँवों में भेजा। इसके बाद मंत्री ने ऐसी व्यवस्था कर दी कि दो आदमी उस स्त्री के पास एक ही साथ पहुँचे। दोनों ने कहा - "तुम्हारे पति रास्ते में अस्वस्थ हो गये हैं।" दोनों पति के अस्वस्थ होने के समाचार सुन कर स्त्री ने बड़े पति के लिए कहा " वे तो सदा ऐसे ही रहा करते हैं । "
-
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org