________________
( १ ) पाठकोंको विदित रहे कि पठन पाठनमें विशेष टाईम रुक जानेसे इस पुस्तककी संयोजनामें बहुत अल्प टाईम मिला है. जिससे क्रमवार शिकार प्रकरण, मांस प्रकरण, स्वार्थ प्रकरण, देव प्रकरण, आदि सुव्यवस्थि त रचना नहीं हो सकी है. इस बातका मुझे अफसोस है. आगेके भागोंमें क्रमवार रचनासे विभूषित इस पुस्तकको बनानी ' यह मेरा खास विचार है और इस विचारको अगर बनातो जरूर अमलमें रखनेकी कोशीश करूंगा.
___ जबतक इस पुस्तकके चारों भाग पाठकोंकी नज़र मुवारिकसे न गुज़रे वहाँ तक किसी एक तरफी ख्यालसे अपने मनको मजबूर मत करना. बस. यही आखिरी भलामन है.
संयोजक.