________________
(१०२) चतुर्थ-दिवस.
AA
थे दिन सूरीश्वरजी महाराजने प्राभातिक कृत्योंसे Nनिवृत्त हो कर जब अपने स्थानको सुशोभित किया तब वह श्रद्धाशील श्रावक महाशय भी आ पहूंचा, विधि सहित वंदन करनेके बाद हाथ जोड सन्मुख बैठ गया और कहने लगा कि पूज्यपाद गुरुदेव ! आपने जैसी आगे इस दास पर कृपा की है ऐसे आज भो करें और आगेका वर्णन सुनावें.
सूरीश्वरजी-पद्मपुराण प्रथम सृष्टिखंड अध्याय १७ वे के ५० वे पत्र पर जिकर है कि- . ___ ब्रह्माजीने दूसरी स्त्री कर ली, जिससे प्रथमकी स्त्री सावित्री क्रुद्ध हुई, ब्रह्माजीने उसके चरणोंमें शिर धरा इत्यादि, देखो" पत्नी विना न होमोऽत्र, शीघ्रं पत्नीमिहानय ।
शक्रणैषा समानीता, दत्तेयं मम विष्णुना ॥ ४२ ॥ गृहीता च मया सुच !, क्षमस्वैतं मया कृतम् । न चापराचं भूयोऽन्यं, करिष्ये तव सुव्रते ! ॥ ४३ ॥ पादयोः पतितस्तेऽहं, क्षमस्वेह नमोऽस्तु ते । एवमुक्ता तदा क्रुद्धा, ब्रह्माणं शप्तुमुद्यता ॥ १४ ॥"
भावार्थ-स्त्रीके वगैर यहां होम नहीं हो सकता तब मैने ग्रहण की, हे अच्छी भ्रूवाली !, हे अच्छे व्रतवाली ! मेरे अपराधकी क्षमा कर फिर ऐसा नहीं करूंगा ॥ ४३ ॥ हे देवि ! तेरेको नमस्कार हो, मैं तेरे चरणोंमें पड़ा हूं, क्षमा कर,