________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
१६
www.kobatirth.org
विचारपोथी
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
८७
जीने की इच्छा मृत्युका बीज है। जहां वह इच्छा गई, मृत्यु मरी ।
८८
'अहं ब्रह्मास्मि' में 'तत् त्वमसि' का निषेध नहीं है ।
दह
ग्रहम् । सोऽहम् । नाहम् ।
६०
पहले ज्ञान, फिर कर्म और अन्तमें भक्ति -- यह मेरा अनुभव है। इससे भिन्न भी अनुभव हो सकता है । तीनों एकरूप हैं ।
६१
व्यक्त के ज्ञानी साथीसे अव्यक्तका श्रद्धालु साथी श्रेष्ठ होता है । धर्मराज के साथ कुत्ता गया, पर अर्जुन रास्तेमें ही गिर पड़ा ।
६२
सेवा पाससे, आदर दूरसे, ज्ञान भीतरसे ।
६३
गंगा कभी गंदली होती है, कभी स्वच्छ होती है, पर हमेशा पवित्र होती है । आत्मा गंगाके समान सदा पवित्र है । उसकी पवित्रता उसके प्रखंड बहते रहनेपर आधार रखती है ।
६४
राम मर्यादाभूमि | कृष्ण प्रेमसमुद्र । हरि, जो कुछ बाकी रहा वह — अनन्त आकाश |
६५
कृष्ण के जीते जी उद्धवसे उसका वियोग क्षरण भरके लिए भी सहा नहीं जाता था । परन्तु कृष्णके मरनेपर वह उसका
For Private and Personal Use Only