Book Title: Vichar Pothi
Author(s): Vinoba, Kundar B Diwan
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org विचार पोथी परन्तु वह अपने में सर्व समुदायकी - विश्वात्माकी - कल्पना करके करने की है । २३१ Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir २३० पाश्चात्य भाषाओं में 'सन्तोंका अनुवर्तन' यह प्रयोग पाया जाता है । अपने यहां 'सन्तोंका गुणगान' कहते हैं । 'गुणगान' कहने में नम्रता है । पर उसमें यदि 'अनुवर्तन' गृहीत हो तभी वह नम्रता शोभा देगी । ईश्वर आदर्शमूर्ति ध्येय, गेय, अनुकरणीय । २३२ हमारे पास पांच इंद्रियां होने के में पांच विषय हैं । वास्तव में दुनिया में बिलकुल नहीं हैं । ३७ कारण 'हमारी' दुनिया अनन्त विषय हैं । अथवा २३३ → 'कला माने क्या ?' - यह प्रश्न पूछा जाता है; वास्तवमें, 'कला किस व्यक्तिकी या ' 'किस चीजकी ? - यह प्रश्न पूछा जाना चाहिए | उत्तर - 'आत्माकी ' ; अर्थात् अमर अर्थात् अतीन्द्रिय परन्तु बुद्धिग्राह्य । बुद्धिसे परे अकल आत्मा । कृति कला नहीं है । कृतिमें कला होती है या नहीं होती । हनुमानजी जब एकाएक मोती फोड़कर उसमें 'राम' है या नहीं, देखते थे तब वे उसमें आत्माकी 'कला' दिखती है या नहीं, यह देख रहे थे । २३४ सात्त्विकता दो प्रकार की होती है : कर्तरि और कर्मणि । कर याने अपना जोर चलानेवाली । कर्मरिण याने प्रवाह में बहनेवाली | कर्तरि सात्त्विकता परमार्थोपयोगी है । कर्मरिण सात्त्विकता 'संसार' अच्छा करती है । For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107