Book Title: Vichar Pothi
Author(s): Vinoba, Kundar B Diwan
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 79
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir विचारपोथी. अकर्तृत्वके भेद : (१) कर्मत्व, (२) निमित्तत्व, और (३) साक्षित्व । ५३१ देहमें मोक्षकी शक्यता है, परन्तु संभव नहीं है। ५३२ कर्मयोगका यंत्र सख्त रखना चाहिए। घर्षणके डरसे ढील नहीं करनी चाहिए । घर्षणसे बचनेके लिए भक्तिका तेल देना चाहिए। अधर्म, परधर्म, उपधर्म-इन तीन अपथोंसे बचकर साधकको स्वधर्मका आचरण करना चाहिए। ५३४ कर्मयोगमें काल-नियमन, कर्म-नियमन और कल्पनानियमन आवश्यक है। ५३५ हेतु, परिणाम और स्वरूप, तीनों देखकर कर्मकी योग्यता ठहरानी होती है। देहान्धतामें दो दोष हैं : (१) बहिर्मुखता, और (२) संकचितता। बहिर्मखताके कारण भीतरवाला भगवान दुराता है । संकुचितताके कारण दुनिया दूर पड़ती है। . साधुत्वकी द्विरूप प्रवृत्ति होती है। कभी संग्राहक, कभी संशोधक । संग्राहक साधुत्व पूर्वानुभवोंका समन्वय करता है। संशोधक साधुत्व नवीन आविष्कार करता है। For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107