________________ / since ओ३म् * तुलनात्मक धर्मविचार प्रथम प्रकरण प्रस्तावना अ पने देवताओं से मनुष्यों का कैसा संबंध है, - इस प्रश्न को व्यवहारिक अनुभव द्वारा निर्णय -- करने के प्रयत्न में प्रत्येक काल में मनुष्य लगे हुए पाए गए हैं / इस प्रकार के बहुतसे तजुर्वे हो चुके हैं, और अभी जारी हैं, और यह भूतकालमें गए बीते और वर्तमान कालमें मौजूद अनेक धम्मों के रूप में माने जाते हैं।