________________
ही काफी दिन पहले उन्होंने वही घर, सड़क तथा मार्ग देख लिया था, जैसे वास्तविक रूप में देखा हो । इस प्रकार हम इन भविष्यसूचक या भविष्यदर्शी स्वप्नों से इन्कार नहीं कर सकते ।
सीजर रोम का महान् सेनानी और सम्राट् था। उस समय उसकी वीरता के चारों तरफ डंके बज रहे थे। रोमन साम्राज्य के इतिहास-लेखक 'प्लूटार्क' के अनुसार, उसकी पत्नी कार्नीलिया ने एक रात स्वप्न देखा कि उसके पति सीजर की हत्या हो गई है, तथा विरोधियों का षड्यन्त्र सफल हो गया है। ___ सम्राज्ञी जब दूसरे दिन उठी, तो वह बड़ी चिन्तित थी। उसने रात के स्वप्न को ज्यों-का-त्यों पति को सुना दिया, और प्रार्थना की कि वह आज दरबार न जाएँ, शायद कुछ-न-कुछ असंभाव्य न घट जाय; पर सीजर ने अपनी पत्नी की बात को हँसी में उड़ा दिया, और दरवार में गया । आश्चर्य यह कि उसी दिन सीजर की हत्या हो गई, और हत्या ठीक उसी प्रकार हई, जिस प्रकार सीजर की पत्नी ने स्वप्न में देखा था । शेक्सपियर ने अपने नाटक 'जूलियस सीजर' में इसी घटना को ज्यों-का-त्यों दिया है।
दिल्ली के रमेश उपाध्याय अपने व्यक्तिगत कार्य से विदेश यात्रा पर जाने वाले थे। ठीक एक दिन पहले उनकी पत्नी को भयंकर स्वप्न आया, देखा कि जिस वायुयान में उसके पति सफर करनेवाले हैं - वह वायुयान उड़ने के कुछ समय बाद ही टकराकर गिर गया है,
और उसमें जितने यात्री हैं, लगभग सभी का देहान्त हो गया है। उपाध्याय की पत्नी रोती-बिलखती घटनास्थल पर पहुँचती है, और लाश पहचानने का प्रयत्न होता है, पर उसे अपने पति का शव कहीं नहीं मिलता, और उसकी आँख खुल जाती है।
सारी रात उपाध्याय की पत्नी ने जागते बिताई। प्रातः होने पर उसने स्वप्न की घटना ज्यों-की-त्यों रमेश उपाध्याय को सुनाई। रमेश ने इसे अन्धविश्वास कहकर बात हँसी में उड़ा दी। पत्नी की शादी नई-नई हुई थी। मुश्किल से आठ-नौ महीने हु ए
२७