________________
बात का सूचक है कि अभी तक आप जिन परेशानियों से गुजरे हैं, उन परेशानियों का अन्त हो गया है, और भावी जीवन मधुर, सुखद, सहज एवं हर्षपूर्ण है । प्रलयंकर
देखिए 'नीलकंठ'। प्रशस्ति - यदि स्वप्न में स्वप्नद्रष्टा के बारे में प्रशस्ति पढ़कर सुनावे,
तो यह परेशानियों को बढ़ानेवाली होगी। प्राणप्रिय
स्वप्न में प्राणप्रिय देखना स्वप्नवेत्ताओं के अनुसार प्रणयसम्बन्ध दृढ़ होना है, साथ ही दूरस्थ पति या पत्नी के मिलने का
योग बनता है। प्रियतम
देखिए 'प्राणप्रिय' । प्रेत
देखिए 'पंजर'। फकीर
स्वप्न में फकीर दिखना या फकीर से मिलना शुभ नहीं माना जाता । निकट भविष्य में ही कुछ कठिनाइयाँ अथवा बाधाएँ उपस्थित होंगी जिनमें कि आप परेशानी अनुभव करेंगे । फणधर - सर्प देखना शुभ एवं भाग्योदय-सूचक है। शीघ्र ही कुछ ऐसा कार्य होगा, जो आपकी उन्नति के लिए तो शुभ होगा ही,
आर्थिक दृष्टि से भी श्रेष्ठ रहेगा। फफोला
____ यदि शरीर पर फफोला हो जाय, तो यह शुभ नहीं कहा जाता।
६३