Book Title: Swapna Jyotish
Author(s): Narayandatt Shrimali
Publisher: Subodh Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 116
________________ लक्ष्मी यदि स्वप्न में लक्ष्मी दिखाई दे या लक्ष्मी-पूजन हो तो यह अत्यन्त शुभ संकेत है, तथा ऐश्वर्यपूर्ण जीवन का प्रारम्भ है। यह स्वप्न आपके प्रबल भाग्योदय का हेतु है । लजीला ___ लजीले व्यक्ति को देखना शुभ है । लठत देखिए 'मल्ल'। लड्डू देखिए 'मीठा'। लता स्वप्न में लता-कुंज देखना शुभ माना गया है । यह जीवन में शान्ति एवं मधुरता का परिचायक है। लॉकेट स्वप्न में लॉकेट पहनना या बनवाना दाम्पत्य जीवन में मधुरता का श्रीगणेश है। . लॉटरी यदि स्वप्न में लाटरी निकले या उसके अंक दिखें, तो इसे वास्तविक समझकर वास्तविक जीवन में इनका उपयोग करना चाहिए। लालची लालची बनना, या लालची कहलवाना अथवा स्वप्न में किसी लालची व्यक्ति से सम्पर्क बनाना श्रेयस्कर है । यह वास्तविक जीवन में मितव्ययता का परिचायक है जोकि शुभ संकेत है। लिपिबद्ध स्वप्न में लिखना वास्तविक जीवन में परीक्षा में उत्तीर्ण होने का सूचक है। लुंगी - स्वप्न में लुंगी पहनना, या लुंगी पहनकर घूमना भौतिक

Loading...

Page Navigation
1 ... 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132