________________
हजामत
स्वप्न में हजामत करना या कराना शुभ नहीं माना गया है ।
देखिये 'तीर्थ'
स्वप्न में हड्डियों को देखना शुभ माना गया है ।
हड़ताल
हड़ताल में भाग लेना या हड़ताल करना वास्तविक जीवन में अकर्मण्यता का बोध कराता है । यह इस बात का सूचक है कि आप अपने कर्तव्य पथ से च्युत हो रहे हैं ।
हरजाई
हज
हड्डियाँ
हवाई जहाज
हाथी
हवालात
देखिये 'रंडी' |
हीरा
होम
होता
देखिये ‘वायुयान' ।
देखिये 'गज' |
देखिये 'जेल' |
देखिये 'रत्न' |
देखिये 'यज्ञ' |
यह सर्व प्रकार से कल्याणकारी एवं मंगलमय स्वप्न है ।
१२७