________________
सरकस
स्वप्न में सरकस देखना शुभ माना गया है। यह जीवन में आमोद-प्रमोद की वृद्धि एवं शानशौकत का परिचायक है। यह इस बात का साक्षी है कि शीघ्र ही जीवन में भौतिक सुखों की
वृद्धि होगी। सर्प
देखिये 'नाग'। सहमिणी
यदि स्वप्न में सहर्मिणी दृष्टिगोचर हो तो यह पारिवारिक जीवन में सुखद बात है। इसका सीधा-सादा तात्पर्य है कि आनेवाले दिनों में आपका गृहस्थ जीवन उत्तरोत्तर उन्नत होगा, तथा
जीवन में मधुरती एवं श्रेष्ठता बनी रहेगी। स्वांग
देखिये 'नाटक'। सागर
यदि स्वप्न में समुद्र नजर आवे तो यह अत्यन्त शुभ है । ऐसा स्वप्न यात्रा प्रशस्त करता है एवं साथ-ही-साथ भाग्योदय भी। साज
देखिये 'वाद्य'। “साफा
देखिये 'पगड़ी'। सामन्त
देखिये ‘मंत्री'। 'सिंहासन
देखिये 'राजसिंहासन'। 'सिन्दूर
सिंदूर लगाना या उसका उपयोग करना अत्यन्त शुभ माना गया है।
१२४