Book Title: Swapna Jyotish
Author(s): Narayandatt Shrimali
Publisher: Subodh Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 126
________________ सूचक माना गया है । देखिये 'भाई' | देखिये 'कीर्तन' | देखिये 'कीर्तन' | सहोदर सत्संग सदुपदेश सप्तधातु स्वप्न में सप्तधातु देखना शुभ माना गया है । यह धनप्राप्ति का तो सूचक है ही, साथ ही सौभाग्य एवं उचित अवसर पाने का मार्ग भी । सफेद स्वप्न में सफेद वस्तु देखना पवित्रता का सूचक है, सज्जनता एवं सौम्यता का भी परिचायक है । सभापति स्वप्न में सभापति बनना हार का चिह्न है । हो सकता है आपको झूठा लांछन सहना पड़े और अपमान भी । इसलिये वास्तविक जीवन में पग-पग पर सावधानी बरतनी आवश्यक है । समाधि स्वप्न में समाधि देखना, समाधि पर पुष्प चढ़ाना या समाधि बनाना शुभ माना गया है । यह उन्नति का सूचक है 1 सम्मोहन यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति सम्मोहन कला बताये, या सम्मोहित करने का प्रयत्न करे, तो यह जीवन की वास्तविकताओं से विमुख होने का संकेत है । सरस्वती देखिये 'लक्ष्मी' | १२३

Loading...

Page Navigation
1 ... 124 125 126 127 128 129 130 131 132