________________
शुक्र
यदि स्वप्न में कोई जातक शुक्र तारे को देखे तो निश्चय ही अगले कुछ ही दिनों में उसके प्रणय-सम्बन्ध बनेंगे, एवं वह पूर्ण शारीरिक सुख प्राप्त कर सकेगा।
शूद्र को देखना या उससे मिलना दुर्दिन-प्रारम्भ का सूचक है। शृङ्गार
स्वप्न में यदि स्त्री शृङ्गार करती है, तथा नख-शिख शृङ्गार कर अनिन्द्य सुन्दरी बनती है, तो यह भौतिक सुखों में वृद्धि की सूचक है। इस स्वप्न से यह स्पष्ट है कि आनेवाले दिनों में स्वप्नद्रष्टा ज्यादा-से-ज्यादा भौतिक सुखों में वृद्धि करेगा।
शेर
देखिये 'व्याघ्र'।
शैतान
देखिये 'दुष्ट' ।
शैल
देखिये 'पर्वत'। शोक
स्वप्न में शोक मनाना शुभ माना गया है, तथा अनुकूल भाग्य का परिचायक है। श्मशान
स्वप्न में श्मशान देखना या श्मशान में जाना सौभाग्य का सूचक है। श्रमिक
श्रमिक देखना इस बात का सूचक है कि वास्तविक जीवन में अकर्मण्यता बढ़ती जा रही है, और श्रम के प्रति विमुखता होती जा रही है, जो कि उचित नहीं है।
१२१