Book Title: Swapna Jyotish
Author(s): Narayandatt Shrimali
Publisher: Subodh Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 122
________________ शरणगृह शरणस्थल या शरणगृह को देखना शुभ माना गया है । आप जिस समस्या को लेकर परेशान हैं, उस समस्या से शीघ्र ही मुक्ति मिल सकेगी, ऐसा निश्चित समझें । शराबघर जीवन में शिथिलता अकर्मण्यता एवं आलस्य का प्रतीक है । स्वप्न में शरीरान्त हो जाना शुभ एवं भाग्योदयकारक माना गया है । शवदाह देखिये 'शरीरान्त' । शरीरान्त शशक स्वप्न में खरगोश देखना या शशक पालना शुभ माना गया है । शीघ्र ही आपकी गुप्त यात्रा होगी, तथा उससे मनोवांछित सिद्धि प्राप्त कर सकेंगे । शशि देखिये 'चन्द्र' | देखिये 'अस्त्र' | देखिये 'मधु' | यदि स्वप्न में जातक शागिर्द बने, या शागिर्द को देखे तो यह शुभ संकेत है, एवं मनोनुकूल कार्यसिद्धि का परिचायक भी । शामियाना शस्त्र शहर शागिर्द स्वप्न में शामियाना तानना, या शामियाने के नीचे बैठना शुभ लक्षण है । शीघ्र ही घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे, तथा परिवार में प्रसन्नता बढ़ेगी । ११६

Loading...

Page Navigation
1 ... 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132