________________
शाला
. स्वप्न में शाला देखना परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का सूचक है। शासक
देखिये 'महाराजा'।
शास्त्र
देखिये 'यजुर्वेद' । शिकार
यदि स्वप्न में जातक शिकार करता है, और उसमें वह सफल हो जाता, है, तो यह शुभ स्वप्न है । इसके फलितार्थ के अनुसार वास्तविक जीवन में वह शीघ्र ही लाभान्वित होगा। शिक्षा
स्वप्न में शिक्षा प्राप्त करना या शिक्षा देना परीक्षा-परि- णामों की अनुकूलता समझनी चाहिए। शिलालेख
___ यदि कोई व्यक्ति स्वप्न मे शिलालेख देखता है, या पढ़ता है, तो यह शुभ स्वप्न है। अगले कुछ ही समय में आपके द्वारा कुछ ऐसे कार्य सम्पन्न होंगे, जो आपकी प्रसिद्धि, यश एवं सम्मान
को बढ़ाने में सहायक होंगे। शिल्पी
देखिये 'काश्तकार'।
शिव
देखिये 'देवता'। शिष्य
देखिये 'शागिर्द'। शीशमहल
स्वप्न में शीशमहल देखना, या उसमें बैठना अथवा उसमें नृत्य करना शुभ माना गया है, तथा यह भौतिक सुखों में वृद्धि का सूचक है।
१२०