Book Title: Swapna Jyotish
Author(s): Narayandatt Shrimali
Publisher: Subodh Pocket Books

View full book text
Previous | Next

Page 117
________________ सुखों की वृद्धि का सूचक है । शीघ्र ही अर्थलाभ होगा, ऐसा समझें | लुहार I यह वास्तविक जीवन में श्रम का सूचक है । शनैः-शनैः आप अकर्मण्य बनते जा रहे हैं यह शुभ नहीं है, श्रम रहना आवश्यक है । की ओर सजग लूटना अर्थप्राप्ति का सूचक है । शीघ्र ही आक स्वप्न में लूटना स्मिक रूप से अर्थलाभ होगा, ऐसा समझें । लेन-देन स्वप्न में लेन-देन करना धन-वृद्धि का संकेतक है । लेफ्टिनेंट नौकरी के क्षेत्र में उन्नति करने का सूचक है । लोटा इसका फल सामान्य है । लोरी स्वप्न में यदि स्वप्नद्रष्टा लोरी गावे सुने तो यह वास्तविक जीवन में प्रसन्नता का सूचक है । लौंडी सेवा का सूचक है । वंदना स्वप्न में वंदना करना शुभ एवं अनुकूल संकेत माना गया है । शीघ्र ही मनोकामना पूर्ण होगी, यह स्पष्ट समझें । वकालत वकालत करना या कोर्ट में जिरह करना विजय का संकेतक है । इन दिनों आप जिन समस्याओं में उलझे हुए हैं, उनसे शीघ्र ही त्राण मिलेगा । वक्तृता स्वप्न में भाषण देना शुभ है, तथा अपने पक्ष की प्रबल ११४

Loading...

Page Navigation
1 ... 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132